मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 8:11 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर संसदीय-क्षेत्र में आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस सीट पर परसों उन्नीस अपै्रल को वोट डाले जाएंगे।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने बस्तर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान का समय निर्धारित कर दिया गया है। इसके तहत कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं, बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी तरह, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सौ पचहत्तर मतदान केन्द्रों में भी सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और बहत्तर मतदान केन्द्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान के दिन उन्नीस अपै्रल को कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है।