लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है। विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा निजी समाचार चैनलों के लिए किए गए सर्वे में भारी बहुमत से मोदी सरकार की वापसी का दावा किया गया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है।
मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में भी 23 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में 69 से 74 और छत्तीसगढ़ में 10 से 11 सीटें भाजपा जीत सकती है। पश्चिम बंगाल में उलटफेर होता दिख रहा है। यहां भाजपा को 26 से 31 सीटें मिलने के आसार हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को साढ़े तीन सौ से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं इंडि गठबंधन 140 सीटों के आसपास हासिल करता हुआ दिख रहा है। हालांकि ये एग्जिट पोल के आंकड़े हैं, नतीजों की पूरी तस्वीर 4 जून को चुनाव परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगी।