लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भिलाई स्थित शासकीय इंदिरा गांधी वैशाली नगर महाविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। साथ ही लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया।
उधर, मुंगेली में “शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान“ कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने बैनर, पोस्टर और रोचक नारों के साथ रैली निकाली। इसके अलावा स्कूली बच्चों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
वहीं, महासमुंद जिले में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिले के ग्राम पंचायत अमरकोट, बलौदा और तोषगांव के मनरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इधर, बिलासपुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्काउट गाईड रोवर रेंजर्स द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैली, रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।