लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर राज्यभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कल पाकुड़ के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर समीक्षा बैठक की। वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही मतदाता सूची में अहर्ता पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम दर्ज करने पर विशेष जोर दिया। इधर रांची रामगढ़ सहित अन्य जिले के उपायुक्तों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उधर सरायकेला खरसावां के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बैठक कर मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
वहीं दूसरी ओर 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीम का गठन किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि घर से मतदान के लिए एक फॉर्म भरना होगा जो चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।