मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 3, 2024 8:19 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत रायपुर कलेक्टर औरं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए आज बाईक रैली निकाली गई। इस रैली को कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश हेमंत श्राफ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्टोरेट परिसर से शुरू हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए तेलीबांधा तालाब में संपन्न हुई। इस मौके पर कलेक्टर ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रसिद्ध कवि अभय निर्भीक ने अपनी कविता ‘‘लोकतंत्र के महापर्व का मान जरूरी है, 100 प्रतिशत मतदाता का मतदान जरूरी है’’ के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान तेलीबांधा तालाब के पास जुंबा और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान का महत्व बताया गया।

वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मनरेगा श्रमिकों, महुआ बीनने वाले ग्रामीणों और स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर ही शत-प्रतिशत मतदान के जागरूक किया गया। साथ ही उन्हे स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में बैगा जनजाति, दिव्यांग, युवा और नवविवाहित मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है।

इसी तरह बालोद जिले में एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा मानव श्रृंखला, रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विशिष्ट लोगों को ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी नियुक्त किया गया है। इसके तहत दल्लीराजहरा में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह अनोखे तरीके से जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। श्री सिंह अपने साथियों के साथ इन दिनों शादी-ब्याह वाले घरों में मतदान जागरूकता के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही शादी के मंडप में जगह-जगह पोस्टर-पाम्पलेट लगा रहें हैं और नवविवाहित जोड़ों के माध्यम से विवाह कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।