लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों व आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ड्रोन की मदद लेगी। ड्रोन द्वारा भेजी गयी तस्वीरों और वीडियो का निरीक्षण करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध क्रियाकलापों की सूचना तत्काल पुलिस हेड क्वार्टर में स्थित चुनाव परिचालन केंद्र को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य की विषम भौगोलिक स्थितियों की वजह से अनेक ऐसे स्थान हैं जहां पर सी.सी.टी.वी लगाना संभव नहीं हैं और जहां सर्विलांस और फोटो तथा वीडियोग्राफी करना बेहद कठिन है।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 4:49 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तराखंड के अति दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी
