आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्कूलों के चुनावी साक्षरता क्लबों (ईएलसी) के माध्यम से रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं से आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न स्कूलों के ईएलसी क्लबों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां स्कूली बच्चों द्वारा स्थानीय स्तर पर लोगों से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया, तो वहीं लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे भी जागरूकता का संदेश दिया गया।
Site Admin | मई 18, 2024 6:22 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैलियों का आयोजन
