लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने का कल आखिरी दिन है। इस चरण में 12 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें बाहरी मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक हिस्से में मतदान 19 अप्रैल को होगा।
दूसरे चरण में केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, मध्य प्रदेश की 7, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ की 3-3, मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोट डाले जाएंगे।