लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन पूरा हो गया। 5 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। इस चरण में प्रदेश की 8 सीटों-अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 4 जून को होगी।
मथुरा सीट के लिए आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में हेमा मालिनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर भाजपा नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह और कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने नामांकन दाखिल किया है। इस सीट पर कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मेरठ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीसरी बार प्रत्याशी बदलते हुए पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया। सपा की ओर से सुनीता वर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया। इससे पहले कल सपा की ओर से अतुल प्रधान ने नामांकन किया था। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल और बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
अमरोहा में कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया है। भाजपा से पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, सपा-कांग्रेस गठबंधन से बसपा से निष्कासित सांसद कुंवर दानिश अली और बसपा से मुजाहिद हुसैन ने अपना नामांकन कराया है। यहां आखिरी दिन दस नामांकन हुए।
बागपत लोकसभा सीट के लिए आज सपा उम्मीदवार अमरपाल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया। इससे पहले भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान, बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल समेत 16 उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। वहीं बुलन्दशहर सीट पर नामांकन के अंतिम दिन तक 10 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किये।