अप्रैल 3, 2024 8:38 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये आज गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा और इखलाक सम्मिलित हैं। अब तक कुल 18 प्रत्याशी इस सीट पर नामांकन करा चुके हैं। अमरोहा में आज 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नामांकन कराने वालों में कांग्रेस से कुंवर दानिश अली समेत अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। इस सीट के लिए अब कुल 17 नामांकन हो चुके हैं।

बुलंदशहर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोला सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में नामांकन भरा। गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याषी अतुल गर्ग ने आज नामांकन किया।