लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्यम से तेज मतदान होने की खबर है। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 संसदीय सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें केरल की सभी बीस, कर्नाटक की 14, राजस्थान की शेष 13, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की छह, असम तथा बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ की तीन-तीन, मणिपुर तथा त्रिपुरा की शेष एक-एक और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है।
मध्य प्रदेश की बैतूल संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के निधन के कारण दूसरे चरण में होने वाला मतदान अब तीसरे चरण में होगा।
अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में सवेरे सात बजे मतदान शुरू हुआ और सायं छह बजे समाप्त होगा। हालांकि पूर्वोत्तर राज्यों और वामउग्रवाद से प्रभावित इलाकों में मतदान समाप्त हो गया है।
हमारे संवाददाताओं ने बताया है कि देश के विभिन्न भागों में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी हैं। युवाओं और महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह है।
इस चरण में कुल 15 करोड 88 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किये गए हैं।
आज जिन प्रमुख उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी, वे हैं केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तथा कांग्रेस नेता शशि थरूर, बेंगलुरू दक्षिण से भाजपा के तेजस्वी सूर्या और मथुरा से भाजपा की हेमा मालिनी। अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं- मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल, मांड्या से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और पूर्णिया से पप्पू यादव।