मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 9:01 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ के तीन संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर संसदीय क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में तीन महिलाओं सहित 41 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक औसत रूप से करीब 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह अनंतिम आंकड़े हैं, अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में लगभग 72  प्रतिशत, महासमुंद में करीब 71 प्रतिशत और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 73.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

 

दूसरे चरण के मतदान के लिए 6567 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें 23 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और 458 केन्द्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया गया था। दूसरे चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों की 2022 कंपनियां तैनात की गई थी। इसके साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में स्थित पोलिंग बूथों में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई। वहीं, 3243 केन्द्रों में वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई थी। इसके माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा इन केन्द्रों पर नजर रखी गई। दूसरे चरण में लगभग 33 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 52 लाख 84 हजार 938 है। इनमें 26 लाख 5 हजार 350 पुरुष, 26 लाख 89 हजार 528 महिला और तृतीय लिंग के साठ मतदाता हैं।

 

दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 330 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनका प्रबंधन महिला चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों द्वारा किया गया। वहीं, 117 मतदान केंद्रों का संचालन युवाओं द्वारा किया गया। इसी तरह, तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 120 आदर्श मतदान केन्द्र और 25 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए थे। हर केंद्र पर मतदाता सहायता बूथ स्थापित किए गए थे, जहां मौजूद बीएलओ मतदाता सूची में उनका नाम और सरल क्रमांक ढूंढने में मदद की। इसके साथ ही एनएसएस, स्काउट गाईड्स के कैडेटो ने मतदान केन्द्रों में दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों की मदद की।