अप्रैल 23, 2024 9:16 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जायेगा।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो जायेगा। भाजपा, कांग्रेस तथा निदर्लीय उम्‍मीदवार जोर शोर से प्रचार में लगे हैं। प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज सुबह टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के कई अन्य नेता भी आज चुनाव प्रचार करेंगे।