लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना कल जारी की जाएगी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर चुनाव होगा। इसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। इन आठ सीटों में सात सीटें सामान्य और बुलंदशहर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर उम्मीदवार 4 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी। उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1 करोड़ 67 लाख मतदाता हैं, जिनमें 90 लाख 11 हजार पुरूष, 77 लाख 38 हजार महिला और 787 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 7 हजार 7 सौ 97 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 6 सौ 77 पोलिंग बूथ हैं।
Site Admin | मार्च 27, 2024 8:54 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना कल 28 मार्च को जारी की जाएगी
