लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इनमें से मैनपुरी सीट भी काफी महत्वपूर्ण है। इस सीट से समाजवादी पार्टी की वर्तमान सांसद डिंपल यादव दोबारा चुनाव लड़ रही हैं, जबकि भाजपा ने मैनपुरी सदर से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। बहुजन समाज पार्टी ने शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है।