अप्रैल 24, 2024 4:34 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें आगरा की सीट भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से एक बार फिर सांसद एस पी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस नेता सत्या बहन की बेटी पूजा अमरोही को अपना उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है। इनके अलावा आठ अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं।