लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राज्य के पांच संसदीय क्षेत्रों- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, खगड़िया संसदीय क्षेत्र में बारह, झंझारपुर में दस, अररिया में नौ और मधेपुरा में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीसरे चरण का मतदान सात मई को होगा।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 3:41 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राज्य के पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान 7 मई को
