मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2024 9:36 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात संसदीय क्षेत्रों में कल हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात संसदीय क्षेत्रों में कल हुए मतदान के अंतिम आंकड़े आ गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इन सभी लोकसभा क्षेत्रों में करीब बहत्तर प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में लगभग अस्सी प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग पैंसठ प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लगभग उनयासी, जांजगीर-चांपा में लगभग अड़सठ, कोरबा में लगभग 76, दुर्ग में लगभग चौहत्तर और रायपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब सड़सठ प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
यदि विधानसभावार आंकड़ों की बात करें, तो राययढ़ लोकसभा क्षेत्र के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चौरासी दशमलव छह-एक प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम छप्पन दशमलव छह-पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
वर्ष दो हजार उन्नीस में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में इन सातों लोकसभा क्षेत्रों में इकहत्तर दशमलव एक-चार प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह पिछले चुनाव की तुलना में इस बार इन संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत करीब एक प्रतिशत बढ़ा है।  
गौरतलब है कि राज्य की ग्यारह लोकसभा सीटों में से उन्नीस अप्रैल को पहले चरण में बस्तर में तो वहीं छब्बीस अप्रैल को हुए दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों-राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हुआ था।
मतगणना चार जून को होगी और इसी दिन चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे।