मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 8:47 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्रों में कल मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रदेश के सात संसदीय क्षेत्रों – रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में कल मतदान होगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। तीसरे चरण में एक सौ अड़सठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें छब्बीस महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। सबसे अधिक अड़तीस उम्मीदवार रायपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं। वहीं, सबसे कम दस उम्मीदवार सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।
राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि मतदान कल सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा। कल होने वाले मतदान के लिए पंद्रह हजार सात सौ एक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक सौ चौदह सहायक मतदान केन्द्र हैं। इनमें से दो हजार आठ सौ नौ संगवारी मतदान केन्द्र, अंठावन दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र, दो सौ पैंतीस युवा मतदान केन्द्र और तीन सौ छह आदर्श मतदान केन्द्र है। कल होने वाले मतदान के लिए इकसठ हजार से अधिक मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल, नींबू पानी और शरबत की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदाताओं के लिए वेटिंग हॉल बनाए गए हैं। मतदान दलों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराए गए हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सुरक्षा बलों की दो सौ बीस कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं, सात हजार आठ सौ सतासी केन्द्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से निर्वाचन आयोग इन केन्द्रों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। तीसरे चरण में पच्चीस मतदान केन्द्रों को संवेदनशील और एक हजार बहत्तर मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था करते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।
सभी मतदान केन्द्रों के मतदाता सहायक बूथ में बीएलओ नियुक्त किए गए हैं, जो मतदाताओं को उनका नाम और सरल क्रमांक ढूंढने में मदद करेंगे।
तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की कुल संख्या एक करोड़ उनतालीस लाख से अधिक है। पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा है। पुरूष मतदाताओं की संख्या करीब उनहत्तर लाख तैंतीस हजार है। वहीं, महिला मतदाता उनहत्तर लाख सड़सठ हजार है। वहीं, तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या छह सौ बीस है।