लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार चरम पर है। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता मतदाताओं को लुभाने की जी-तोड कोशिश में लगे हैं। इस चरण में प्रदेश की नौ सीटों सहित दस राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में सात मई को मतदान होगा।
भाजपा की और से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भिण्ड, गुना एवं ग्वालियर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोकनगर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा गुना एवं राजगढ़, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुना, राजगढ़, विदिशा, केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुना और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर में प्रचार करेंगे ।
कांग्रेस के लिए राजस्थान कांग्रेस सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज गुना, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर में प्रचार करेंगे । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा भोपाल और सागर के दौरे पर रहेंगे।