छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत जांजगीर-चांपा जिले में शांतिपूर्ण मतदान करने के संदेश के साथ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा।
वहीं, मुंगेली जिले में भी पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च आत्मानंद स्कूल से शुरू हुआ, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जवान शामिल हुए।
Site Admin | मई 4, 2024 8:03 अपराह्न