मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2024 1:52 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए देशभर में जोरदार प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है; विभिन्न दलों के शीर्ष नेता आज नामांकन दाखिल करेंगे

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में इस महीने की 7 तारीख को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान होगा। बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव भी इसी चरण में होगा। सूरत लोकसभा सीट से पहले ही भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं।  

इस चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11 और उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में नौ सीटों, छत्तीसगढ़ में सात, बिहार में पांच, असम और पश्चिम बंगाल में चार-चार सीट, गोवा और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में दो-दो सीटों पर भी मतदान होगा।

इस चरण के साथ, सभी पूर्वोत्तर राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव सहित 16 राज्यों में मतदान पूरा हो जाएगा।

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में रैलियां करेंगे। श्री मोदी आज दोपहर बाद उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कल उनका आनन्‍द, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैली करने का कार्यक्रम हैं। गुजरात में एक ही चरण में सात मई को मतदान कराया जाएगा।

गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा करेंगे।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी असम के ढुबरी में प्रचार करेंगी। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार डिम्पल यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता भजनलाल लोकसभा उम्‍मीदवार मनीष जायसवाल के समर्थन में झारखंड के हजारीबाग में जनसभा करेंगे।  

कर्नाटक में 7 मई को तीसरे चरण में जिन 14 सीटों पर मतदान होना है, वहां प्रचार चरम पर पहुंच गया है।। उम्मीदवारों, मंत्रियों, विधायकों, गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त स्‍टार प्रचारक, पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में लगे हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह आज हावेरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड-शो करेंगे। पूर्व मुख्‍यमंत्री बासवराज बोमई यहां से पार्टी के उम्‍मीदवार हैं। शाम को श्री शाह धारवाड लोकसभा सीट के हुबली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायचूर और कलबुर्गी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी कल शिवमोगा और रायचूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।    

वहीं, चुनाव आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा मतदान की तिथि सात मई से बदल कर 25 मई कर दी है। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान अब तीसरे चरण की बजाय छठे चरण में होगा।

चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न राजनीतिक दलों की राय, संचार दिक्कतें और प्राकृतिक बाधा के कारण प्रत्याशियों को प्रचार संपर्क में कठिनाई आने के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला