लोकसभा चुनाव के तहत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने, छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले की ग्राम पंचायत डौरा-कोचली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने आकाश में एयर बैलून छोड़कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने स्लोगन और रंगोली के जरिये भारत का नक्शा बनाया। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ रणवीर साय ने महिलाओं को छत्तीसगढ़ी बोली में मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं, मितानिनों द्वारा विभिन्न गांवों में मतदान के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए ‘‘मतदान तिथि याद रखे सात मई को मतदान करें‘‘ जैसे नारों से दीवाल लेखन का कार्य किया जा रहा है। इस बीच अग्नि सुरक्षा सप्ताह के मौके पर कल जिले में फायर बिग्रेड के अधिकारी-कर्मचारियों और जवानों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
वहीं स्वीप कार्यक्रम के तहत दुर्ग स्थित पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान का महत्व बताने के लिए “सेंचुरी वोटिंग“ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच कलेक्टर एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला गया। इस मैच में कलेक्टर एकादश की टीम ने जीत हासिल की।