लोकसभा चुनाव के तहत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने, छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायपुर में ‘‘जाबो संगी मतदान करे बर‘‘ गीत की धुन के साथ स्वीप बाईक रैली निकाली गई। यह रैली रायपुर कलेक्टोरेट से शुरू होकर आरंग पहुंची। रैली में व्यय प्रेक्षक रणविजय और आस्था नंदपाठक, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश क्षीरसागर और जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने भी भाग लिया। रैली में एक हजार से अधिक मोटर सायकल सवार शामिल हुए और रास्ते में पड़ने वाले चौबीस गांवों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
रायपुर से निकली रैली में जिस छत्तीसगढ़ी मतदान गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है, वह गीत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ गणित की महिला व्याख्याता मीनाक्षी केशरवानी ने तैयार किया है।
इस बीच, रायपुर जिले में कल एक ही दिन में सात लाख से अधिक लोगों ने मतदान करने की शपथ लेकर एक नया इतिहास रचा है। रायपुर जिले में कल एक कार्यक्रम में उनतीस विभाग और संस्थानों के अधिकारियों और कर्मचारियांं ने मतदान करने की शपथ ली।