मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 6, 2024 8:22 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़ में इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज जगदलपुर में मतदाता जागरूकता रैली को राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती कंगाले ने रैली में शामिल दिव्यांगजनों को पुष्प भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़-नाटक, दिव्यांग बच्चां द्वारा गीत और दरभा स्कूल के छात्रों ने स्थानीय बोली में मतदान करने का संदेश दिया।

वहीं बालोद जिले में आज ‘‘चुनई जगार हर घर संपर्क महा अभियान’’ के तहत अलग-अलग गांव, पारा, मजरा, टोला सहित अनेक घरों में केवल 15 मिनट में 1 लाख से अधिक लोगों को निमंत्रण पत्र देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्य को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने गोल्डन बुक में जगह दी है। इस कार्यकम के लिए प्रत्येक गांव के पंचायत सचिव और रोजगार सहायक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर चालीस लोगों की टीम तैयार की गई है।

उधर मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम छपरवा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कर्मा नृत्य, गीत, संगीत, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बैगा आदिवासी परिवारों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।