लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज सक्ती जिले के सभी जनपद पंचायतों और नगर पालिकाओं में चिन्हांकित स्थलों पर मतदान से संबंधित स्टॉल और सेल्फी प्वॉइंट लगाकर आम जनता को मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया।
इसी तरह, महासमुंद जिले में अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा खेत-खलिहान में पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं, नव-विवाहितों, दिव्यांगजनों और 25 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को ध्यान में रखकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित करने के अलावा स्कूलों और महाविद्यालयों में रंगोली, वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं के अलावा रैली निकालकर तथा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।