लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में कल चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोकसभा चुनाव में चौंसठ करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में इकतीस करोड़ से ज्यादा महिला मतदाताओं ने वोट डाला, जो दुनिया में अब तक का सबसे ज्यादा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो पर्यवेक्षकों के साथ-साथ मतगणना केंद्रों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी कवरेज की जाएगी।
इधर, छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रदेश के ग्यारह संसदीय क्षेत्रों की मतगणना सभी तैंतीस जिला मुख्यालयों में की जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हॉल में लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम मतगणना के लिए छह विधानसभाओें – पंडरिया, कवर्धा, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत और कसडोल में इक्कीस टेबलों और अन्य सभी चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में कुल चौदह टेबलों में गणना की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए ग्यारह रिटर्निंग अधिकारी, चार सौ छिहत्तर सहायक रिटर्निंग अधिकारी, चार हजार तीन सौ बासठ गणनाकर्मी और एक हजार छह सौ इकहत्तर माईक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, नब्बे विधानसभा क्षेत्रों के लिए बयालीस काउटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतगणना केन्द्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम को निर्धारित समय पर प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी अभ्यर्थी या उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाएगा। मतगणना सहित पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सारणीकरण के लिये तैनात गणना अभिकर्ता को कैलक्युलेटर और पेन भी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो समय-समय पर सभी मतगणना हॉल का अवलोकन करने के लिए एक निश्चित सीमा तक छोटी-छोटी संख्या में मीडिया समूहों को अन्दर ले जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक चरण के परिणाम की घोषणा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। साथ ही लोकसभा स्तर पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सम्मिलित सभी विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी प्रत्येक चरण के परिणाम की घोषणा की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना दिवस को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं के राउंडवार परिणाम की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
Site Admin | जून 3, 2024 9:04 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के तहत देशभर में कल चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी
