मई 22, 2024 8:06 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। इसमें अमेठी और रायबरेली के पास की सुल्तानपुर सीट भी शामिल है।  वर्तमान में यहां से भाजपा की मेनका गांधी सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें इस सीट पर दोबारा प्रत्याशी बनाया है। उनके अलावा आठ अन्य प्रत्याशी भी इस सीट पर चुनावी मैदान में हैं। 
अमेठी और रायबरेली के बगल की सुल्तानपुर सीट पर आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस ने सर्वाधिक जीत दर्ज की है। इस सीट की एक खासियत यह भी है कि बीजेपी के डी बी राय को छोड़ दें तो दूसरा कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जो इस सीट पर दूसरी बार सांसद बनने में कामयाब रहा हो। यही वजह है कि इस सीट पर किसी एक नेता का कभी दबदबा नहीं रहा। आजादी के बाद कांग्रेस ने आठ बार अलग चेहरे के साथ यह सीट जीती। वहीं बसपा ने दो बार और भाजपा ने चार बार यहां जीत हासिल की। इस सीट से वर्तमान सांसद मेनका संजय गांधी को भाजपा ने दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है, उन्हें टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन से सपा के उम्मीदवार राम भुवाल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा चुनावी मैदान में हैं। सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार तेज कर दिया है। सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ और कादीपुर शामिल हैं। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 52 हजार 590 मतदाता 25 मई को नौ प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे।