लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज सुबह से ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर भेजी जा रहीं हैं। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों के गंतव्य तक पहुंच जाने की उम्मीद है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम छः बजे तक चलेगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की जो 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं उनमें- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और मछलीशहर में कल मतदान होना है।
Site Admin | मई 24, 2024 7:07 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी