लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस चरण में झारखंड की गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर संसदीय सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा। गिरिडीह सीट से एनडीए की ओर से आजसू पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चौधरी और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। रांची लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने भी आज चुनावी पर्चा दाखिल किया। इस चरण के लिए कल नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी की तिथि नौ मई निर्धारित की गयी है।
Site Admin | मई 6, 2024 6:49 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन
