लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिये प्रदेश की 14 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में जालौन में बसपा प्रत्याशी सुरेश चन्द्र गौतम ने आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं अंबेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद लालजी वर्मा ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पूर्व आज सुल्तानपुर में नुक्कड़ सभा कर उन्होंने मतदाताओं से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ओबीसी और एससी के आरक्षण में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने के पक्ष में नहीं है। विपक्ष द्वारा इस तरह के बयान देकर देश के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
छठे चरण में प्रदेश की सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियांगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार 6 मई तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे और मतदान 25 मई को होगा।