मई 23, 2024 7:53 पूर्वाह्न

printer

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज होगा समाप्त, आठ राज्यों के 58 निर्वाचन-क्षेत्रों में 25 मई को होगा मतदान  

लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार आज समाप्त हो रहा है। इस चरण में आठ राज्यों के 58 निर्वाचन-क्षेत्रों में शनिवार 25 मई को मतदान होना है। इनमें बिहार की आठ, हरियाणा की सभी दस, जम्‍मू-कश्मीर की एक, झारखण्ड की चार, दिल्‍ली की सभी सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं। इन 58 लोकसभा सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।