लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तेलंगाना की 17 संसदीय सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। तीन करोड 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 9 लाख से अधिक नए मतदाता हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। वाम उग्रवाद ग्रस्त 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे।
कुल 425 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस ने सभी 17 सीटों के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी 15 सीटों पर और एमआईएम एक सीट पर चुनाव लड रही है। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने भोंगीर सीट के लिए उम्मीदवार उतारा है।