मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 9:01 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कल पलामू, खूंटी, सिंहभूम औऱ लोहरदगा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, इनमें से खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा अनूसूचित जनजाति के लिए जबकि पलामू अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुल 64 लाख 58 हजार से अधिक मतदाता हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कल सवेरे साढ़े पांच बजे से मॉकड्रिल शुरू होगा, उसके बाद सात बजे से वोट डाले जायेंगे। मतदान केंद्रो पर मतदाताओं द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो लेने पर प्रतिबंध रहेगा। राज्य में चुनाव को देखते हुए अंतरराज्जीय सीमाएं सील कर दी गयी हैं और संबंधित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। मतदानकर्मियों को संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों सह उपायुक्तों की ओर से मतदानकेंद्रों पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। जिलों के पुलिस अधीक्षकों की ओर से भी अर्द्धसैनिक बल सहित पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।