मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 4:55 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कल 96 सीटों पर वोटिंग, 1717 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में बंद

 

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में नौ राज्‍यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 96 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, महाराष्‍ट्र की 11, मध्‍य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, बिहार की 5, झारखण्‍ड और ओडिशा की चार-चार सीटों और जम्‍मू-कश्‍मीर की एक सीट के लिए कल वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुल एक हजार 717 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक चुनावकर्मी तैनात किए जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे समाप्‍त होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ विधानसभा खण्‍डों में मतदान का समय बढ़ा दिया गया है।

मौसम विभाग ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि इस चरण में जिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है उन क्षेत्रों में तापमान सामान्‍य रहेगा और मतदाताओं को भीषण गर्मी की स्थिति का सामना नहीं करना होगा।