लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हो गयी है। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री और खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने आज नामांकन दाखिल किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा के समक्ष श्री मुंडा ने नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन के समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और खूंटी के पूर्व सांसद कड़िया मुंडा मौजूद थे। नामांकन के बाद श्री मुंडा ने खूंटी में रोड शो भी किया। नामांकन दाखिल करने से पहले श्री मुंडा ने बाबा अमरेश्वर धाम और माता सोनमेर के दरबार में हाजिरी लगाई और अपनी पत्नी तथा पार्टी समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना भी की।
Site Admin | अप्रैल 23, 2024 8:20 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया तेज हुई
