मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 8:58 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के कल के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के कल के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में  प्रदेश की जिन 13 संसदीय सीटों के लिये वोट डाले जाएंगे वे हैं- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 130 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण मंे शाहजहांपुर जिले के ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिये भी मतदान होगा। इन सभी सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी।
चौथे चरण में कई प्रमुख उम्मीदवारों की राजनैतिक भाग्य का फैसला होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव कन्नौज संसदीय सीट से चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार इस सीट से भाजपा के सुब्रत पाठक चुनाव जीते थे। वह इस बार भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में हैं। वहीं खीरी संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी एक बार फिर अपना राजनैतिक भाग्य आजमा रहे हैं।
उन्नाव संसदीय सीट से सच्चिदानन्द साक्षी पुनः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी हैं, उनके खिलाफ गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याषी अनु टंडन चुनाव लड़ रही है। अनु टंडन 2009 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से निर्वाचित हो चुकी है।
पिछले संसदीय चुनाव में इन सभी 13 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने विजय हासिल की थी।
इस बीच मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य की तरफ रवाना कर दी गई हैं।
स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।