लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान का आज अंतिम दिन है। राज्य के पांच संसदीय क्षेत्रों- मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर और दरभंगा में प्रचार का शोर आज शाम समाप्त हो जायेगा। इन क्षेत्रों में तेरह मई को मतदान होना है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा आज बेगूसराय में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी में देवेश चन्द्र ठाकुर और हाजीपुर में चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इधर, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज मुजफ्फरपुर में अजय निषाद और समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली और मुंगेर में चुनावी सभा करेंगे। इधर, वामपंथी दल सीपीआई, सीपीएम और माले के वरिष्ठ नेता भी इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं।
Site Admin | मई 11, 2024 3:53 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान का आज अंतिम दिन है
