मई 5, 2024 8:10 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिये चुनाव प्रचार तेज हो गया है

लोकसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के लिये चुनाव प्रचार तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में अब से कुछ देर बाद रोड-शो करेंगे। श्री मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड-शो के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व श्री मोदी ने इटावा और सीतापुर में आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इटावा में भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, करोड़ों बहनों को शौचालय, पिछड़ों को घर और बच्चों के लिये नई राश्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि हम आने वाले एक हजार सालों के लिये नींव तैयार कर रहे हैं। श्री मोदी ने सीतापुर के हरगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम करती है। श्री मोदी ने कहा कि धर्म

उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में मिश्रिख लोकसभा के प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के दौरान सामाजिक सुरक्षा के साथ ही लोगों की आर्थिक उन्नति भी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आगरा में एक जनसभा को संबोधित किया। बदायूं में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो कर वोट की अपील की।