लोकसभा चुनाव के चैथे चरण में प्रदेश की तेरह सीटों- शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच पर कल मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस चरण मेंं शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिये भी मतदान हुआ। तेरह लोकसभा सीटों समेत एक विधानसभा सीट के लिये मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चला।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शाम छह बजे तक अट्ठावन दशमलव शून्य नौ प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक खीरी में चैंसठ दशमलव सात तीन प्रतिशत और सबसे कम कानपुर में तिरपन दशमलव शन्य छः प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह शहजहांपुर में तिरपन दशमलव दो चार, धौरहरा में चैंसठ दशमलव चार पांच, सीतापुर में इकसठ दशमलव नौ एक और हरदोई में सत्तावन दशमलव पांच सात प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, मिश्रिख में पचपन दशमलव सात नौ, उन्नाव में पचपन दशमलव चार चार, फर्रूखाबाद में अट्ठावन दशमलव नौ सात, इटावा में छप्पन दशमलव तीन आठ, कन्नौज में इकसठ, अकबरपुर में सत्तावन दशमलव छः छः और बहराइच में सत्तावन दशमलव चार पांच प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं ददरौल विधानसभा उपचुनाव के लिये करीब तिरपन दशमलव तीन एक प्रतिशत मतदान हुआ।