लोकसभा चुनाव के चैथे चरण का प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया। इस चरण में प्रदेश की शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच संसदीय सीटों पर कल मतदान होगा । चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज, कानपुर और उन्नाव में जनसभाओं को संबोधित किया । सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल कन्नौज जिले में डोर टू डोर प्रचार कर अपने लिए वोट मांगा। वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कल श्रावस्ती में जनसभा को सम्बोधित किया । उन्होंने लोगों से अपील की कि वह केंद्र सरकार द्वारा बांटे जा रहे मुफ्त राशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में न आएं क्योंकि यह राशन लोगों के कर से दिया जाता है।
रायबरेली जिले में भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी कल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रायबरेली में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए राहुल गांधी को जीताने की अपील की । रायबरेली में पांचवे चरण में बीस मई को चुनाव होगा।
उधर, छठे चरण के चुनाव में शामिल जौनपुर लोकसभा सीट के बदलापुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ, सबका विकास के कदमों पर देश और प्रदेश का विकास किया गया है।
इस बीच, चैथे चरण के चुनाव के लिए आज शाम पोलिंग पार्टी रवाना हो जाएंगी। शाहजहांपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कल पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हमारे संवाददाता ने बताया कि वर्ष दो हजार उन्नीस के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चैथे चरण वाली सभी तेरह सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने इन तेरह में से नौ सीटों पर दस से बत्तीस प्रतिशत वोट शेयर के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।