लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर के लिए प्रचार पूरे जोरों पर है। संताल में अब से थोड़ी देर में भाजपा नेता जेपी नड्डा, पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में दुमका संसदीय क्षेत्र के सारठ के पालाजोरी के खागा मैदान में जनसभा करेंगे। इसके बाद गोड्डा संसदीय क्षेत्र के लिए देवघर जिले के त्रिलोक परिसर से रोड शो करेंगे। एनडीए की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी संताल में कई जनसभा करेंगे।
इधर राज्य में आखिरी चरण की तीन सीटों के लिए इंडी गठबंधन के स्टारप्रचारकों की भी ताबड़तोड़ सभाएं जारी है। इंडी गठबंधन की ओर से जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन कई सभाओं को संबोधित करेंगी।देवघर में आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडेय समेत कई नेता जनसंपर्क और रोड शो कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी कल दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।