लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस चरण में संताल की तीन सीटें राजमहल, गोड्डा और दुमका के लिए 1 जून को मतदान होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज जिले में जनसभा करेंगे। हमारे साहिबगंज संवाददाता ने बताया कि रक्षा मंत्री उधवा प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार ताला मरांडी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर गोड्डा संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में स्टार प्रचारक जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दुमका में सीता सोरेन के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं राहुल गांधी के कार्यक्रम की भी तैयारी की जा रही है।
Site Admin | मई 27, 2024 2:20 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर सातवें चरण में झारखंड की तीन सीटों के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी
