लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिये चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन होगा। प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को 13 लोकसभा सीटों के साथ ही दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सातवें चरण के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये कुल 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 134 पुरुष और दस महिला प्रत्याशी शामिल है। वहीं सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
Site Admin | मई 29, 2024 8:10 अपराह्न
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिये चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन होगा।
