लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में राज्य की तीन संसदीय सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा। जिसके लिए स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
दुमका इंडोर स्टेडियम से शुरू हुई इस क्रॉस कंट्री दौड़ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे, चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन और अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक ने जिले के अधिकारियों के साथ पूरे शहर में पदयात्रा कर मतदाताओं से वोट करने के लिए प्रेरित किया।