मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 7:59 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत चार जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ में तैयारियां जारी

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत चार जून को होने वाली मतगणना के लिए छत्तीसगढ़ में तैयारियां जारी हैं। सभी संसदीय क्षेत्रों में संबंधित जिलों से डाक मतपत्रों को संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के जिला मुख्यालय में ले आया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि राज्य में पच्चीस मई तक इकतालीस हजार आठ सौ सतहत्तर डाक मतपत्र प्राप्त चुके हैं।

इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कर्मियों से प्राप्त करीब सत्ताईस हजार मतपत्रों के अलावा होम वोटिंग के अंतर्गत पचासी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं से प्राप्त दो हजार सात सौ इकसठ मतपत्र और दिव्यांग जनों के एक हजार चार सौ तिरपन डाक मतपत्र शामिल हैं।

इन डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालय में ट्रेजरी में स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है। चार जून को इन डाक मतपत्रों की गिनती ग्यारह संसदीय क्षेत्रों के मुख्यालय जिलों में सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।