लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कल भोपाल के पुरानी केंद्रीय जेल स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तेज गर्मी के मद्देनजर मतगणना स्थल पर कूलर, पंखे, ठंडा पानी, मेडिकल किट, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। श्री राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। श्री राजन ने बताया कि 4 जून को प्रदेश के सभी 29 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के बाद भी शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे कल ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज पहुँचे और कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान के साथ मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने सभी एआरओ एवं मतगणना से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की जानकारी भी ली। डिंडोरी से हमारे संवाददाता ने बताया है कि 04 जून को मतगणना स्थानीय शासकीय चन्द्र विजय महाविद्यालय परिसर में होगी। यहां शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है। उधर गुना में मतगणना स्थल शासकीय पी.जी. कॉलेज में चारों विधानसभाओं के मतों की गणना की जाएगी। निवाड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कल मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।