लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब दो दिन शेष है, एसे में प्रदेश में मतगणना को लेकर तैयारियां अंतिम दोर में पहुंच गई है। बालाघाट में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कल शाम पॉलीटेकनिक कॉलेज में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डाक मत पत्रों व इटीपीबीएस कक्ष का निरीक्षण कर टेबलों और इटीपीबीएस के सिस्टम में नेट लाइन बिजली आदि आवश्यकताओं को देखा। गुना में जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागृह में किया गया। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा राजनैतिक दल के सदस्यों को शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में मतगणना की तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गयी। जिले की गुना संसदीय क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र बमोरी और गुना तथा संसदीय क्षेत्र राजगढ़ की विधानसभा चांचौडा़ और राघौगढ़ की मतगणना यहां किया जाना है। चारों विधानसभाओं में मतगणना के लिए 20-20 टेबिल लगाए जाएंगे। नर्मदापुरम कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने बताया कि कल मतगणना स्थल शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मतगणना का ड्रॉयरन किया जाएगा। इसके साथ ही शिवपुरी में मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज पर होगी। मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गुना संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर कोलारस शामिल हैं। इसके अलावा गुना और अशोकनगर की विधानसभा शामिल हैं। वहीं पन्ना जिले में 5 जून तक भूमि उत्खनन संबंधी कार्य को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना होगी। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से जानकारियों के तत्काल संप्रेषण और निर्बाध रूप से इंटरनेट सुविधा के संचालन को देखते हुए समस्त प्रकार के भूमि उत्खनन संबंधी कार्यों को प्रतिबंधित किया गया है।
Site Admin | जून 2, 2024 5:38 अपराह्न
लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब दो दिन शेष
