मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 5:38 अपराह्न

printer

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना के पहले विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन भविष्‍य की रणनीति की रूपरेखा तैयार करने के लिए नई दिल्‍ली में एक बैठक कर रहा है

लोकसभा चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना के पहले विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन भविष्‍य की रणनीति की रूपरेखा तैयार करने के लिए नई दिल्‍ली में एक बैठक कर रहा है। यह बैठक कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आयोजित की जा रही है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) के नेता शरद पवार, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संचालक अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्‍यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी और आरजेडी के नेता तेजस्‍वी यादव इस बैठक में भागीदारी कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के अनिल देसाई, डीएमके के टी.आर.बालू, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्‍दुल्‍ला और अन्‍य नेता भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में टीएमसी और पीडीपी भागीदारी नही कर रही है।

इस बीच, कांग्रेस ने आज शाम किसी भी टीवी चैनल पर लोकसभा एक्जिट पोल की किसी भी चर्चा में भागीदारी नहीं करने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रवक्‍ता पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी कयासबाजी और टीआरपी बढ़ाने के खेल में शामिल नहीं होना चा‍हती है। भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि कांग्रेस एक्जिट पोल में भागीदारी न करके यह पुष्टि कर रही है कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्‍वीकार कर चुकी है।