लोकसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही राज्यभर में तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी जिले के उपायुक्त आदर्श आचार संहिता को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। कोडरमा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। कोडरमा लोकसभा में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 21 लाख सतहतर हजार है। जिले की उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि लोगों को मतदान केंद्र पहुंचने में किसी तरह की असुविधा न हो। इधर जामताड़ा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने कल वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती की जा रही है।
उधर चतरा के उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को वोट डाले जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले में यूथ मैनेज्ड पोलिंग बूथ, वुमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन, ग्रीन बूथ स्टेशन और सोलर बूथ स्टेशन बनाए जायेंगे। इधर खूंटी के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने बताया कि 15 अप्रैल तक नए मतदाता प्रपत्र-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में संलग्न करवा सकते हैं। उधर गिरिडीह के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी नमन प्रेयस लकड़ा ने बताया कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और गांडेय विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर 20 मई को तथा गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को वोट डाले जायेंगे। इधर धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि धनबाद में 25 मई को वोट डाले जायेंगे। वहीं लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में गुमला जिले से तीन, लोहरदगा जिला से एक और रांची जिला से एक विधानसभा क्षेत्र आता है। जिला प्रशासन के द्वारा लोहरदगा संसदीय सीट पर मतदान के लिए कुल एक हजार सात सौ अड़तालीस मतदान केंद्र बनाये गये हैं। हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले में 234 नक्सल प्रभावित बूथ चिन्हित किए गए हैं, जहां वेव कास्ट के जरिए वोटिंग कराई जाएगी।वहीं पूरे जिले में सुरक्षा को लेकर 15 चेक पोस्ट बनाए गये हैं। एक इंटर स्टेट पोस्ट है और 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गये है। गढ़वा के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि इस सीट पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। दोनों अधिकारियों ने लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान में शामिल होने की अपील की।